एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर कथारा डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप स्थित मदर टेरेसा विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित गणमान्यों ने मदर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी आर.के.मिश्रा ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुये कहा कि मदर टेरेसा एक नेक दिल इंसान थी। इसलिये उन्हें संत की उपाधि से सम्मानित किया गया है। मदर टेरेसा ने जिस प्रकार सत्य मार्ग पर चलकर मानव सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन को न्योछावर कर दिया यह युगों युगों तक याद रखा जायेगा।
उनके द्वारा किये गए उपकारों से हमे समाज सेवा की सिख मिलती है। विद्यालय के निदेशक सतीश दयाल ने मदर टेरेसा को आधुनिक समाज का ईश्वर की संज्ञा देते हुये उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने की बात कही। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समारोह में भाग लिया।
738 total views, 1 views today