प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां कॉलेज (Gomia College) के समीप 16 जून की संध्या क्षेत्र के विधायक डॉ.लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) ने आजसू के वरीय उपाध्यक्ष विपिन कुमार नायक के पहल पर खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर उदघाटन किया। स्थानीय रहिवासियो की तकलीफ को देखते हुए सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर 100 केवी विद्युत क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया।
जिसकी विधिवत पूजा कर गोमियां विधायक ने उदघाटन किया। मौके पर उपस्थित आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रखंड सचिव मिनहाज अंसारी, पूर्व मुखिया विनोद पासवान एवं विनोद विश्वकर्मा, अनुप सिन्हा, आलोक अग्रवाल, महेन्द्र पासवान, सुनिल पासवान, आशीष शर्मा, बसंत पासवान आदि ने विधायक के कार्यो की सराहना की।
332 total views, 1 views today