तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट (Tenughat) मे सीसीएल (CCL) कथारा के महाप्रबंधक, गोमियां विधायक प्रतिनिधि, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि बोकारो जिला के डॉ. लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) सहित विस्थापितों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन के अध्यक्षता में बैठक हुई।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य रूप से कथारा बस्ती के विस्थापितों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कथारा कोयला खदान में लगी आग अब धीरे – धीरे झिरकी बस्ती की ओर बढ़ती जा रही है। इसके रोक थाम को लेकर चर्चा की गई। विस्थापितों के लंबित मुआवजा एवं नियोजन जल्द सुनिश्चित किया जाय। साथ ही विस्थापितों की कमेटी का गठन जल्द किया जाए। खदानों का विस्तारीकरण एवं विधि व्यवस्था तथा अन्य समस्या से संबंधित बातों पर चर्चा की गई।
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने महाप्रबंधक पर विस्थापितों की समस्याओं को गर्म जोशी से उठाया। उन्होंने कहा की कोयला निकासी में हो रहे विस्फोटकों के इस्तेमाल से विस्थापितों की क्षति एवं आवासों में पड़ रहे दरार और जान-माल का खतरा को हित में रखते हुए एक मानक तय होनी चाहिए। तथा उनकी जान-माल की सुरक्षा की व्यवस्था प्रबंधक स्वयं करें।
विधायक प्रसाद ने प्रशासन के समक्ष विस्थापितों के जल आपूर्ति को लेकर मुद्दा उठाया कि सीसीएल द्वारा 2014 में जलापूर्ति योजना को लेकर टेबल टेंडर किया और डीप बोरिंग के माध्यम से पाईप लाइन बिछा कर कागजों पर जलापूर्ति दिखाकर पैसा का बंदर बांट कर लिया। ऐसा आरोप प्रबंधक पर पूर्व विधायक प्रसाद ने लगया। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएल के कर्मचारियों भी राज्य सरकार के द्वारा व्यवस्थित जलापूर्ति योजना पर ही पानी के लिए निर्भर है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नही है, इसकी जांच कराई जाएगी।
327 total views, 1 views today