प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां से आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बीते दिनों 31 जुलाई को कोरोना जांच कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक के संपर्क में आये लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।
समाचार प्रेषण तक विधायक को इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान कॉलेज एवं अस्पताल (रिम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया किया जा रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए रामगढ़ जिला आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अमृत मुंडा ने कहा कि विधायक डॉ लंबोदर महतो का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
उन्होने कहा कि विधायक जल्द ही स्वस्थ होकर पुन: क्षेत्र के लोगों की सेवा में रहेंगे। मुंडा ने गोमियां विधानसभा क्षेत्र के तमाम रहिवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं बल्कि शासन द्वारा सुझाए दिशा-निर्देश का पालन करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि एवं गोमियां प्रखंड आजसू उपाध्यक्ष बिपीन कुमार ने भी विधायक डॉ लंबोदर महतो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। नेता, मंत्री, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, नर्स से लेकर आम आदमी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास में 17 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। ज्ञात हो कि गोमियां विधायक की माता जी का देहावसान होने को लेकर 23 जुलाई को विधायक के गृह गाँव कसमार प्रखंड के पाड़ी में ब्रह्मभोज आयोजित किया गया था।
इसके बाद विधायक की तबीयत बिगड़ा था। इसे 30 जुलाई को जगत प्रहरी ने प्रमुखता दी थी।(किसी अन्य मीडिया समूह द्वारा नहीं)। इसके बाद हीं विधायक ने 31 जुलाई को रांची जाकर अपना इलाज कराया। तब कहीं जाकर 2 अगस्त को विधायक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
716 total views, 2 views today