तेनुघाट। तेनुघाट टॉप रोड का झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी पेयजल एवं स्वक्ष्ता और सिंचाई विभाग के द्वारा शिलान्यास किया गया। 6:49 किलोमीटर का सड़क लगभग पौने तीन करोड़ लागत से मरम्मत होगा। सड़क के दोनो साइड लगेगा लाईट तथा नीलम्बर पीताम्बर के पास से सुशोभित ढंग से होगा सुंदरी करण।
श्री चौधरी ने कहा की आने वाला समय में लोगों का सहयोग रहा तो तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। इन्होने कहा की 2019 तक बोकारो जिला हर गरीब के घरों तक पाईप लाइन के द्वारा पानी पहुँचाने का संकल्प लिया हूँ।
डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कहा की गोमिया विधान सभा का चहुमुखी विकास करने का संकल्प लिया हूँ। इसकी पहल अभी से ही शुरुवात हो चुका है। मंत्री चंद्र प्रकाश जी के नेतृत्व में तेनुघाट स्थित शहीद चौक से होसिर जीरो पोइंट तक की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति हो गई है। इसका निविदा निकलना बाकी है।
इस मौके पर अभियंता प्रमुख मोटी पिंगुव, कार्यपालक अभियंता एस जे हॉरा, कनीय अभियंता अजीत कुमार, भगीरत शर्मा, मोहम्मद फिरोज, कौशिक दास, चंदन कुमार चंद्रशेखर प्रसाद पेटरवार बीडीओ इन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ चौबे, पंकज पाठक, मुखिया, दीपचंद यादव, आर एन सिंह, पीके ठाकुर रिजवान अंसारी सहीक सैकड़ों लोग मौजूद थे।
297 total views, 1 views today