एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। 16 सितम्बर को बोकारो (Bokaro) के विभिन्न स्थानों पर होने वाले कोविड 19 जांच का मेगा शिविर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह मेगा कैंप 18 सितंबर को निर्धारित स्थलों पर होगा। उक्त जानकारी बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 15 सितंबर को गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में दी।
उपायुक्त सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को वृहद पैमाने पर जांच शिविर का आयोजन कर 10 हजार कोविड 19 जांच का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने सभी से अपील भी किया कि आयोजित मेगा जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रहिवासी परिवार के साथ पहुंचे और जांच कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को कोविड 19 संक्रमण का समय पूर्व जांच के बाद सुरक्षित करें। 16 सितम्बर को चास नगर निगम कार्यालय एवं रामरुद्र उच्च विद्यालय चास में जांच शिविर लगाया जाएगा जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने सभी को बेहतर समन्वय के साथ काम करने का दिया निर्देश
आयोजित मेगा कैंप में डेटा इंट्री काम के लिए 27 कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए गए हैं जो दो पालियों में कार्य करेंगे। सभी एमओआइसी के साथ एक-एक वीएलई को लगाया गया है। उपायुक्त ने सभी को बेहतर समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया।
18 सितंबर को कोविड 19 जांच के लिए मेगा कैंप का आयोजन
जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को बोकारो जिला के हद में दूंदीबाग, बसंती मोड़, सेक्टर 9 स्थित खटाल, रेलवे स्टेशन, वैशाली मोड़, बगीचा टोला, कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो क्लब, बुनियादी स्कूल, रामरुद्र स्कूल, चास नगर निगम कार्यालय, पुलिस लाइन एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से उनके द्वारा निर्धारित स्थलों पर कोविड 19 जांच के लिए मेगा कैंप का आयोजन निर्धारित है।
321 total views, 1 views today