मेगा जांच शिविर में कुल 9852 सैम्पल जमा किया गया
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए 8 सितंबर को मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी राजेश सिंह के निर्देश पर बोकारो शहरी क्षेत्र एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्रों में कुल 12 (बारह) स्थानों एवं सभी प्रखंडों में मेगा जांच शिविर लगाया गया।
उक्त मेगा जांच शिविर में वैसे व्यक्ति की जांच किया गया जो दूसरे जिलों व राज्यों से आए हैं। साथ ही वैसे लोगो का जांच किया जा रहा है जो स्वेच्छा से जांच कराने आ रहे है। इस मेगा जांच शिविर को सफल बनाने हेतु मेडिकल टीमों, दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
आठ से दस सितंबर तक आयोजित मेगा जांच शिविर में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है तथा इसका लाभ भी उठा रहे है। जांच कराने आए रहिवासियों ने कहा कि यह जिला प्रशासन का बहुत ही सराहनीय कार्य है इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। आठ सितंबर को आयोजित मेगा जांच शिविर में निम्न स्थलों पर लिए गए सेंपल इस प्रकार है:-
- 1. रेलवे कॉलोनी शेरसा ग्राउंड-521,
- 2. कुमार मंगलम स्टेडियम-971,
- 3. बोकारो क्लब-937,
- 4. अग्रसेन भवन-198,
- 5. सेक्टर-12 पुलिस लाईन मैदान-373,
- 6. कथारा -485,
- 7. ढोरी-500,
- 8. करगली-780,
- 9. उपकारा तेनुघाट-104,
- 10. मंडलकारा चास जेल-338,
- 11. डालमिया सीमेंट-725,
- 12. सदर अस्पताल बोकारो-162,
- 13. अन्य जगहों से-3758 शामिल है।
जिले में 8 सितंबर को मेगा जांच शिविर व अन्य जगहों से कुल 9852 सैम्पल जमा किया गया।
265 total views, 1 views today