सभी पर्यवेक्षकों को नियमित केन्द्र का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जिला समाहरणालय सभाकक्ष में 11 अगस्त को बोकारो (Bokaro) जिले में संचालित मुख्यमंत्री दालभात केन्द्रों के सभी संचालकों, प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों, आपूर्तिकर्ता के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर ने की। बैठक में सभी संबंधिततों को निर्देश दिया गया कि सभी दालभात केंद्र के संचालकों को सुचारू रूप से केन्द्रवार आवंटित लाभुकों की संख्या के अनुरुप नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाये।
साथ ही सभी आपूर्तिकर्ता को ससमय सामग्री सभी दाल भात केंद्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीएसओ अनवर ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को नियमित रूप से केन्द्र का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनवर ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता आदि की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही विहित प्रपत्र में प्रतिमाह प्रतिवेदन देने और प्रतिदिन का केन्द्र का फोटोग्राफ वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संचालको व पर्यवेक्षक को दिया। बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यालय के कर्मी, दाल-भात केंद्र संचालक, प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं आपूर्तिकर्ता आदि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today