बीएसएल, सीसीएल, एचएससीएल, रेलवे आदि सार्वजनिक उपक्रमों के कम्युनिटी हॉल भी होंगे सील
एस.पी.सक्सेना /बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार (Bokaro Deputy Commissioner Mukesh Kumar) के निर्देश पर 11 जुलाई को बियाडा सचिव संदीप कुमार की अध्यक्षता में वैवाहिक मंडल, बैंक्विट हॉल, कम्युनिटी हॉल आदि सीलिंग को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में सचिव ने विभिन्न सेक्टरों तथा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बैंक्विट हॉल तथा वैवाहिक मंडप के सीलिंग का वस्तुतः जायजा लेते हुए किन-किन क्षेत्रों में कितने कम्युनिटी हॉल हैं उसे चिन्हित कर सीलिंग करने हेतु आदेश दिया। बियाडा सचिव ने कहा कि बोकारो जिला में बीएसएल, एचएसएल, सीसीएल तथा रेलवे जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के कई कम्युनिटी हॉल है। उन्हें भी चिन्हित कर सिलिंग हेतु कार्य जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस का संक्रमण पूरे जिले में तेजी से न फैले इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे जगहों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में सार्वजनिक रूप से लोग एकत्र होते हैं। साथ ही वैसे स्थलों को चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा सीलिंग किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित ना हो। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज किए जाने की संभावना हो।
समीक्षा के क्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला योजना पदाधिकारी देवेश कुमार गौतम, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता प्रभास कुमार दत्ता एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती उपस्थित थे।
561 total views, 2 views today