ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम उत्तम आनंद के चेंबर में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव और सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया। बैठक में अर्जेंट मैटर के सुनवाई पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अधिवक्ताओं ने टाइपिस्ट, स्टांप वेंडर और फोटोस्टेट की दुकानों को खोलने की बात कही गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की इसकी जानकारी प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो को दी जाएगी। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ कुमार विशाल, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, जज प्रभारी सह मुंसफ मजीस्ट्रेट शरद निशीकांत कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, अपर लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, जीवन सागर आदि अधिवक्तागण मौजूद थे। बैठक में सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर पालन किया गया।
334 total views, 1 views today