तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कथारा कोलियरी व् वाशरी में फौजी की सभा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मैं एक फौजी रहा हूँ और फौजी कभी झूठ नही बोलता है। मैं इंसानों को कभी छेड़ता नहीं हूँ और बेइमानों को कभी छोड़ता नहीं हूँ। कोयला उद्योग को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिये सभी मजदूरों को एकजुट होकर तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाना होगा तभी केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी गलत नीतियों पर लगाम लगेगा।
उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक तिवारी गुट) के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने 25 जून को कथारा कोलियरी व् कथारा वाशरी (Kathara washrey) परिसर में आयोजित मजदूर सभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बेइमानों,भ्रष्टाचारियों से रही है,इमानदारों से नहीं। फौजी ने उपस्थित मजदूरों का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से मजदूर विरोधी रही है। यही कारण है कि केंद्र सरकार आज कॉमर्शियल माइनिंग के नाम पर कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौपकर मजदूरों के खुशहाल जीवन को बर्बाद करने में लगी है।
इसलिए आज कोयला उद्योग को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिये आगामी 2 से 4 जुलाई तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करना जरूरी है। इस हड़ताल को आप सब मिलकर सफल बनाइये। तभी केंद्र सरकार मजदूरों की ताकत को समझेगी। मौके पर इंटक के राष्ट्रीय सचिव डॉ संतोष कुमार, राकोमसं सीसीएल व् कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, क्षेत्रीय सचिव शमशेर आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कामगार उपस्थित थे।
668 total views, 1 views today