भौतिक सर्वेक्षण कर किसानों के लिए तैयार करें एक्शन प्लान-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की इकाई आत्मा शासकीय निकाय की बैठक 28 जुलाई को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला के सुदूर किसानों की भौतिक तथा जलवायु को ध्यान में रखकर किसानों के लिए एक्शन प्लान तैयार करें पदाधिकारी। ताकि किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से उनके उत्पादन क्षमता में वृद्धि किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि उन्नत खेती तथा पशुपालन हेतु किसानों के क्षमता निर्माण के लिए समय-समय पर कृषि प्रशिक्षण एवं गोष्टी तथा सेमिनार का आयोजन कर उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने का कार्य करें। ताकि जिले के किसान उन्नत किसान बन सके। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में कृषि तथा पशुपालन हेतु किसानों के पास पर्याप्त जमीन है।
समय पर कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित परामर्श मिलने पर जिले में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकता है। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आत्मा के द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन तथा आगामी दिनों में किसानों के हितों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, एलडीएम दिनेश्वर राणा, कृषि वैज्ञानिक डॉ उज्जवल सिंह, बीटीएम लूटवरन महतो, लिपिक उत्तम कुमार दास समेत कृषि आत्मा इकाई के पदाधिकारी व् कर्मी उपस्थित थे।
344 total views, 1 views today