चिकित्सा दल ने कथारा में 183 लोगों का लिया स्वाब जांच

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaror) जिला के हद में कथारा रशियन कॉलोनी में रह रहे वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिक एवं सीसीएल के सेवानिवृत सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 24 अगस्त को रशियन कॉलोनी एवं कथारा जीएम ऑफिस (Kathara GM Office) के समीप अस्थायी शिविर लगाकर कुल 183 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वाब जांच किया गया। शिविर का नेतृत्व स्वयं बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार गत दिन कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप रशियन कॉलोनी निवासी वयोवृद्ध का किडनी रोग से ग्रसित होने के कारण रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज व् डायलिसिस चल रहा था। संभवतः इलाज के क्रम में ही वे कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आई और संक्रमित के निवास के आवश्यक परिधि को बैरिकेटींग कर सील कर दिया गया।

बेरमो (Bermo) बीडीओ रौशन कुमार के नेतृत्व में रशियन कॉलोनी व् जीएम ऑफिस मुख्य सड़क के समीप कैंप लगाकर कुल 183 रहिवासियों तथा राहगीरों का कोरोना जांच के लिए स्वाब संग्रहित किया गया। जिसमें 50 एन्टिजेन व् 133 आरटी-पीसीआर शामिल है। मौके पर चिकित्सक के अनुपस्थिति में एमपीडब्ल्यू रंजीत कुमार, एलटी प्रेम कुमार, एएनएम स्नेहलता कुमारी,निकिता कुमारी के अलावा चिकित्सा सहयोगी अनिल मिश्रा, राज कुमार, कुश कुमार, अरुण कुमार, सहिया सृती कुमारी, गीता कुमारी एवं बोकारो थर्मल पुलिस का अहम योगदान रहा।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like