समाज का दर्पण है मीडिया, स्वस्थ मीडिया ही स्वस्थ समाज की पहचान है-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर 1 मई को सूचना भवन बोकारो में जिले के मीडिया कर्मियों का मेडिकल जांच किया गया। जिला तथा प्रखंड स्तर पर मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल टीम के द्वारा अपना स्क्रीनिंग कराया। उपायुक्त ने सभी मीडिया कर्मियों को कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का आग्रह किया तथा उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होता है। स्वस्थ मीडिया ही स्वच्छ समाज की पहचान है।
अतः मीडिया बंधु जागरूकता के साथ कोविड-19 के संक्रमण से जिले को बचाने में आम लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग जागरूक होकर जिला प्रशासन की मदद करें। मौके पर बोकारो जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार भारती ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचना है तो किसी प्रकार का लक्षण लोगों को छुपाने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपना मेडिकल स्कैनिंग करा कर इस संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान बोकारो उपायुक्त इस मामले में काफी सजग हैं। यही कारण है कि बोकारो जिला कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव करने में काफी हद तक सफल रहा है। इस कार्य में जिला में कार्यरत तमाम चिकित्सा सेवा से जुड़े चिकित्सक व् चिकित्सा कर्मी, तैनात पुलिस बल की सजगता सराहनीय है।
यहां मेडिकल स्क्रीनिंग कराए मीडिया कर्मियों ने जिला प्रशासन की इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह का मेडिकल स्क्रीनिंग कराने से आम लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। मीडियाकर्मियों के अनुसार वे प्रशासन को हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। मौके पर संतुष्टिकरण हेतु लगभग 69 मीडिया कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना सैंपल भी दिया।
338 total views, 1 views today