मनीष और मोहित आईटी सेक्टर में काम कर देश की सेवा करना चाहते हैं
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीबीएससी (CBSE) द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहिवासी ठीकेदार महेश प्रसाद सिन्हा के दोनों पुत्र मनीष कुमार और मोहित कुमार आई टी सेक्टर में काम कर देश की सेवा करना का जज्बा है।
मनीष ने डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार से 12वीं की विज्ञान संकाय परीक्षा में 81.02 प्रतिशत और मोहित ने डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School, Kathara) से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.02 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। दोनों पुत्रों की इस सफलता पर माता मीता सिन्हा और पिता महेश प्रसाद सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने बच्चों को मिठाई खिलाई। तथा कहा कि वे अपने पुत्रों की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनके दोनों पुत्र आईआईटियन बनना चाहते हैं।
इनकी मनोकामना पूरी करने में हम दोनों हर प्रकार से सहयोग करेंगे। मौके पर उपस्थित सिन्हा के पड़ोसी शिवपूजन सिंह, उनकी धर्मपत्नी गीता सिंह, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के प्रधानाचार्य आर पी सिंह उनकी अर्धांगनी निधि सिंह, शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार के प्रधानाचार्य रामयोध्या सिंह, मनीषा कुमारी आदि ने दोनों भाईयों को शुभकामना तथा बधाई दिया।
379 total views, 1 views today