फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। मानगो (Mango) पंचायत के कलाल टोला में निर्माणाधीन एक हजार लीटर से अधिक क्षमता वाला टंकी जो आसपास के ग्रामीणों को पानी देने का काम करने वाला था। उसका काम बंद कर दिए जाने के कारण स्थानीय रहिवसियों में काफी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीण इमरान अंसारी ने बताया कि पानी टंकी का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से बंद है। इसके कारण भीषण गर्मी के मौसम में रहिवसियों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।
गुलाम ख्वाजा ने बताया कि वे एक मौलाना हैं। मस्जिद एवं मदरसा में पानी की किल्लत होती है। अगर टंकी का निर्माण जल्द से जल्द हो जाता तो इस परेशानी से मुक्ति मिल जाती। पानी टंकी के निर्माण कार्य बंद होने से यहां की जनता जनप्रतिनिधि को दोषी ठहराते है। वही मांनगो पंचायत के मुखिया मंतोष सोरेन की माने तो कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन लगे रहने से उक्त टंकी का निर्माण कार्य बंद है। जैसे ही महामारी खत्म होगी निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
350 total views, 1 views today