एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। मनरेगा (MNREGA), जन वितरण प्रणाली, नल-जल योजना, शौचालय प्रोत्साहन, आवास आदि योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी, जेई, कर्मचारी आदि पर कार्रवाई की मांग को लेकर 4 जुलाई को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड का घेराव करेगी। इसकी सफलता को लेकर एक सप्ताह से चलाये जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन 3 जुलाई भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 4 जुलाई को प्रखंड पर आहूत प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है। बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता 11 बजे अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड पर प्रदर्शन करेंगे।
माले नेता ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता की समस्याओं को चिंहित किया गया है। इसे प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधिमंडल अधिकारी के समक्ष रखेंगे। जल्द इसका समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से माले नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, प्रभात रंजन गुप्ता समेत दर्जनों माले नेताओं ने भाग लिया।
255 total views, 1 views today