बोकारो। झारखंड में बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के हेड ऑफिस में रविवार के पूर्वाह्न भीषण आग लग गयी। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। आधिकारिक सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ-साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण भी घटना स्थल पर पहुंचे।
इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही किसी भी प्रकार की जानमाल की नुकसान की सूचना है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी, पुलिस का एक वाटर ट्रैकर एवं एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजा गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हेतु एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद थी। आग पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है। घटना स्थल पर उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश, सिटी डी एस अजय कुमार, आपदा प्रबंधक पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।
352 total views, 2 views today