संवाददाता/ बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant) में अचानक लगी भीषण आग ने बोकारो प्लांट के अलकतरा डिसिटलेशन प्लांट को पूरी तरह लील कर खाक कर डाला। इस आगजनी में प्लांट का अलकतरा पौंड पूरी जरह जलकर खाक हो गया है। बोकारो स्टील प्लांट को करोड़ों की क्षति देने वाली इस घटना की भयावह स्थिति का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग के दस्ते को लगभग नौ घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
इस आग पर काबू पाने में बोकारो स्टील प्लांट का अग्निशमन दस्ता अकेला अपने बूते सक्षम नहीं हो पाया तो जिले के अन्य संस्थानों से आग पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन गाड़ियों को बुलाना पड़ा। बोकारो स्टील प्लांट समेत झारखंड सरकार, दामोदर घाटी निगम व तेनुघाट से बुलायी गयी लगभग 16 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पाया। अग्निशमन विभाग की मानें तो आग देर रात लगभग पौने बारह बजे लगी और इस आग ने देखते ही देखते ऐसा विकराल रूप धारण किया कि उस पर नियंत्रण एक बड़ी समस्या बन गयी।
तत्काल बेकाबू स्थिति को देखते हुए अन्य संस्थानों से फायर दस्ते को बुलाया गया और सभी के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग पर जब तक काबू पाया गया बोकारो स्टील प्लांट को भारी क्षति हो चुकी थी। इस आग से वाई प्रोडक्ट के तौर पर मिलनेवाला अलकतरा प्लांट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नुकसान का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है। लेकिन माना यह जा रहा है कि कारखाने को करोडों का नुकसान हुआ है।
यह घटना क्यों घटी प्रबंधन इसकी जानकारी जांच के बाद ही देने की बात कह रहा है। पर जानकारी मिली है कि मोटर रूम में मोटर के घर्षण से आग लगी और फिर बेकाबू हो गयी। अभी वितीय वर्ष की दो तिमाही का समय बीत गया है और बोकारो कारखाना के पास उत्पादन टारगेट पूरा करने की एक बड़ी चुनौती है। इस हालत में ऐसा हादसा बोकारो कारखाना को भारी क्षति दे गया है। हालांकि प्रबंधन का दावा है कि आगजनी से वाई प्रोडक्ट प्लांट के टार डिस्टिलेशन प्लांट का एक हिस्सा प्रभावित हुआ है और उसका कारखाने के इस्पात उत्पादन पर असर नहीं पड़ा है।
639 total views, 1 views today