बोकारो थर्मल। पेंक थाना क्षेत्र के कंजकीरो मुख्य सड़क मे ट्रक की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल चालक शंकर प्रजापति 40 वर्ष सहित बाइक पर सवार 2 बच्चों की मौत हो गयी। वहीं बाइक में सवार एक महिला सबिता देवी गंभीर रूप से घायल है जिसका प्राथमिक इलाज डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में कराने के बाद रांची अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों बच्चों की मौत घटना स्थल में ही हो गई जबकि पिता शंकर प्रजापति की मौत इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क में टायर जलाकर बोकारो थर्मल नारकी मुख्य सड़क जाम कर दिया और उग्र होकर ट्रक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना स्थल पहुंच डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो, कंजकिरो पंचायत मुखिया योगेंद्र महतो सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, पेक थाना प्रभारी शिवलाल टुडू, एसआई उमेश मंडल, निर्मल यादव आदि पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत स्थित गवारडीह बस्ती निवासी शंकर प्रजापति अपनी पत्नी सविता देवी एवं अपने दो बच्चों शैलो कुमारी (1) एवं सत्यम कुमार (4) के साथ एक ही बाइक में सवार होकर कंजकिरो मोड़ होते हुए बोकारो थर्मल की ओर जा रहे थे कि तभी एक ही दिशा से आ रहे एक खाली ट्रक संख्या Jho9k 1306 के चपेट में आ गए और यह दर्दनाक घटना घट गई। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर ट्रक मालिक को बुलाकर वार्ता करवाने का प्रयास किया।
375 total views, 1 views today