विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ पुलिस (Mahuatand Police) ने 29 मई को थाना के हद में फुटकाडीह तथा धरमपुर बालू घाट से अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त किया। जिसमें तीन ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया, जबकि दो ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी सुकुमार टुडु के अनुसार इसकी सूचना गोमियां (Gomia) अंचल अधिकारी ओम प्रकाश मंडल व सीआई सुरेश कुमार बर्णवाल को दी गयी। सूचना पाकर सीओ व् सीआई महुआटांड़ थाना पहुंचकर जब्त ट्रेक्टरों की जब्ती सूची बनाकर अवैध बालू लदे सभी को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया सीओ के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत दो अलग-अलग बालू घाटो से कुल पांच ट्रेक्टर को पकड़ा गया। जिसमें बालू लदा तीन ट्रेक्टर का कागजात सही पाये जाने के कारण उसे छोड़ दिया गया। वहीं दो ट्रेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन खनन विभाग बोकारो भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार महुआटांड़ थाना के हद में कोयला व् बालू माफियाओं द्वारा काफी समय से अवैध बालू तथा कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों बालू में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी टुडू ने बताया इससे पहले भी ऐसी कार्रवाई की गयी है।
जानकारी के अनुसार अवैध कोयला व् बालू माफियाओं द्वारा रामगढ़ के रास्ते ट्रकों के माध्यम से बाहर भेजकर मोटी कमाई कर राजस्व की क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई से कुछ समय के लिये हीं सही इस काले कारोबार पर विराम लगने की संभावना है।
675 total views, 1 views today