पेट्रोल पंप संचालको से कहा नो मास्क, नो पेट्रोल
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकथाम के लिए सब को मास्क का प्रयोग करना आवश्यक है। इसका पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने को लेकर बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा जिले व क्षेत्रवार वरीय पदाधिकारियो एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियो की एक-एक संयुक्त टीम बनाया गया है। उक्त टीमों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) क्षेत्र के जिला स्तरीय पदाधिकारी -सह- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी (डीसीएलआर) जेम्स सुरीन क्षेत्र भ्रमण के दौरान सेक्टर- 8, 9 एवं 11 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उक्त सेक्टरों में राशन दुकानें, सब्जी विक्रेताओं, बेवजह घूमने वाले रहिवसियों, ठेला चालकों, ट्रेक्टर चालको, टेम्पू चालको एवं अन्य वाहन चालकों को मास्क का प्रयोग करने का पाठ पढ़ाया।
डीसीएलआर सरीन ने 30 जून को जांच के दौरान सेक्टर-11 स्थित पेट्रोल पंप संचालको को नो मास्क, नो पेट्रोल तथा दुकानदारों को नो मास्क, नो ग्रोसरी का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखने तथा इसका अनुपालन करने को कहा।
सुरीन ने बेवजह घूमने वाले रहिवसियों को बेवजह नहीं घूमने तथा मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने का यही एक मात्र उपाय है।
उन्होंने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की ताकिद की। उन्होने कहा कि ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले। घरों से निकलने से पूर्व फेस मास्क का प्रयोग कर ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने ट्रेक्टर चालकों से कहा कि बिना मास्क लगाए गाड़ी नही चलाना है। उन्होंने उन सभी चालको को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध जुर्माना राशि वसूली जाएगी।
406 total views, 2 views today