फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा द्वारा तीन अगस्त रक्षाबंधन के दिन जैनामोड़ टोला गांव मोहनपुर इसार पेट्रोल पंप के रंजीत कुमार महतो के आवासीय कार्यालय में लव कुश जयंती मनाया गया।
इस मौके पर आजसू पार्टी बोकारो (Bokaro) के बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप ने कहा कि आज ही के दिन हमारे दो वीर लव कुश का जन्म हुआ था। इन दोनों वीरों के प्रेरणा से आज कुशवाहा समाज को सीखने का मौका मिलता है।
लव कुश जयंती के अवसर पर महासभा ने 51 दीप जलाकर उन्हें नमन किया। जयंती के अवसर पर आयोजित सभा में मुख्य रूप से मनोज कुमार, रंजीत महतो, शंकर दयाल महतो, संतोष महतो, नागेंद्र महतो, जानकी महतो, शंभू महतो, विजय कुमार, वकील महतो, राजु कुशवाहा, महादेव महतो, निशांत कुमार सागर, सुरेश महतो, रवि महतो, राजेश कुमार सिन्हा, अनूप आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
772 total views, 1 views today