एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) थाना के हद में सबसे सुरक्षित माना जाने वाला कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मानो पुलिस प्रशासन सहित सीसीएल के सुरक्षा विभाग को चुनौती दिया है। अपराधियों ने 5-6 जून की मध्य रात्रि कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित न्यू सी टाइप कॉलोनी (New C Type Colony) के आवास क्रमांक एनसी/18 में लूट की घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये का जेवरात सहित नगदी लेकर चलते बना। घटना की सूचना गृहस्वामी ने बोकारो थर्मल पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 10 की संख्या में हथियार बंद अपराधकर्मियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित गौतम कुमार ने बताया कि वह तथा उसका भाई अभय कुमार सपरिवार 5 जून की रात्रि अपने आवास एनसी/18 में सो रहे थे। रात्रि लगभग ढ़ाई बजे आवास के बाहरी गेट में लगा ताला तोड़कर तथा आवास के पीछे के दरवाजे का चौखट उखाड़कर अपराधकर्मी घर में प्रवेश कर गये। सभी के हाथों में देशी कट्टा था।तथा सभी अपने मुंह पर मास्क लगाए था। घर में प्रवेश करते ही अपराधकर्मियों ने उसे एवं उसकी पत्नी नीलू देवी के मुंह पर टार्च जलाकर उठाया और पिस्तौल के बल पर हाथ पैर बांध दिया।
अन्य अपराधियों ने उसके भाई अभय और उसकी पत्नी पूजा को उठाया। भाई के जागते ही अपराधकर्मियों ने उसे भी रस्सी से बांध दिया। गौतम के अनुसार अपराधकर्मियों ने घर के सभी आलमीरा एवं उसके लॉकरों को खोलकर उसमें रखे पांच-छह लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात और लगभग छह हजार रुपया नकदी लूट लिये। जाते समय अपराधियों ने सभी के मोबाइल लेकर बरामदे में छोड़कर चलते बने। घटना की सूचना पाकर बेरमो के एएसपी अंजनी अंजन, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार घटना स्थल पहुंचकर गहनता से जांच की। साथ ही यहां स्वान का भी सहयोग लिया गया।पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में लगी है।
433 total views, 1 views today