एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। जिला के कथारा स्थित आईबीएम कॉलोनी के समीप सरकारी बस पड़ाव के खंभे पर भाजपा समर्थित आजसू पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा (केला छाप) झंडा लगा है। बिना अनुमति के लगे इस झंडे पर चुनाव आयोग कि प्रतिक्रिया क्या होगी। इस तरह आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्ज्यिां उड़ाई जा रही है।
गौरतलब है कि गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई को मतदान और 23 मई को परिणाम की घोषणा होने वाली है। इसके मद्देनजर सभी दलों ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। गिरिडीह लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ- साथ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में प्रचार की होड़ लगी है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखकर प्रत्याशियों द्वारा मनमर्जी करने का मामला प्रकाश में आया है।
आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद बोकारो जिला के हद में कथारा आईबीएम कॉलोनी के समीप सरकारी बस पड़ाव कम किसी का आशियाना अधिक बन गया है। उस पर भी तुक्का यह कि उक्त बस पड़ाव में लगे खंभे में भाजपा समर्थित आजसू पार्टी का चुनाव चिन्ह (केला छाप) झंडा लगा है। आखिर चुनाव आयोग का ध्यान किधर है? यही कारण है कि प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह वाला झंडा बिना किसी अनुमति के कहीं भी लगा दे रहे हैं।
500 total views, 1 views today