प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। भारतीय जीवन बीमा निगम गोमियां शाखा (LIC, Gomia Branch) के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा एवं वरीय विकास पदाधिकारी एचके मिश्रा ने एमडीआरटी करने पर नरेश प्रसाद श्रीवास्तव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि श्रीवास्तव 28 सालों से लगातार एमडीआरटी की उपाधि प्राप्त करते आ रहे हैं। जो गोमियां जैसे छोटे शाखा के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर हजारीबाग मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी तथा हजारीबाग मंडल के भिन्न-भिन्न शाखाओं के अभीकर्ताओं ने श्रीवास्तव को बधाई दी। वहीं गोमिया शाखा के पदाधिकारी विकास पदाधिकारी एवं अन्य अभिकर्तागण ने तहे दिल से बधाई दी। इस अवसर पर नरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने सबको धन्यवाद दिया तथा अपने विकास पदाधिकारी एवं गोमियां शाखा प्रबंधक सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी कर्मचारी एवं अपने निजी सहयोगीयों के प्रति आभार व्यक्त किया।
808 total views, 1 views today