संवाददाता/ तेनुघाट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (New Delhi and Jharkhand State Legal Services Authority), रांची (Ranchi) के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सौजन्य से आज सभी प्रखंडों में विधिक सेवाएं- सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत से आये ग्रामीणों समेत उपस्थित सभी बच्चों को भी मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं से सम्बंधित जानकारी शिविर से दी गई तथा उनके संरक्षण के लिए विस्तार से भी चर्चा की गई। साथ ही साथ अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोगो को जानकारी दी गई एवं लाभुकों के बीच योजना अन्तर्गत मिलने वाले लाभ का वितरण भी किया गया।
आयोजित शिविर का उद्देश्य रहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को मुहैया कराना एवं लाभान्वित करना है। आज के इस शिविर में लगभग 4500 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लगभग 4000 लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित भी हुए, जिसमें झारखंड राज्य स्टेट लाईवीहुड प्रमोशन सोसाइटी, सुकन्या योजना (Sukanya Yojna) के तहत् लाभुकों को स्वीकृति पत्र, ट्राई साईकिल, hearing aid ka वितरण दिव्यांगजनों को, मेडिसियन पौधा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् लाभुकों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों एवं एनजीओ के स्टाल भी लगाये गए
उक्त शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों एवं एनजीओ के स्टाल लगाये गए, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग,जिला आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, जिला पंचायती राज विभाग, कल्याण विभाग, जिला शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, गव्य विकास विभाग, नियोजन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जनसंपर्क विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि शामिल थे।
न्याय देना ही इस शिविर का मूल उद्देश्य है
उक्त शिविरो का आयोजन नि:शुल्क, सुलभ एवं शीघ्र न्याय को आम लोगों तक पहुंचाना है। साथ ही इन शिविरों में सरकार की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं व सेवाओं से भी आम जनता को अवगत कराया। जिले के सभी 9 प्रखंडों में शिविर का आयोजन एक साथ किया गया। शिविरो के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए दो-दो न्यायिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे । उक्त शिविरों में रिटेनर एवं रिमांड अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण एवं पारा लीगल वालंटियर का पदस्थापन भी किया गया। इनके द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक सेवाएं के बारे में बताया गया।
सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया गया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया गया जिसमें चास प्रखंड परिसर स्थित खोरठा कला केंद्र एवं सांस्कृतिक भवन चास में, चंदनकियारी प्रखंड के रविंद्र भवन तथा सभी प्रखंडों जैसे- जरीडीह, कसमार, बेरमो, गोमिया, नावाडीह एवं चंद्रपुरा के मुख्यालयो में आयोजित किया गया।
1. चास में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो रंजीत कुमार एवं न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो सुश्री संध्या प्रसाद,
2. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो विश्वनाथ उरांव एवं सिविल जज निर्मला बारला,
3. जरिडिह में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम बोकारो धीरज कुमार,एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्री विवेक कुमार,
4. कसमार में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्री जूलियन आनंद टोप्पो,
5. पेटरवार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो राजीव रंजन एवं न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कुमारी मिंज,
6.गोमिया में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम तेनुघाट उत्तम आनंद एवं न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू,
7.बेरमो में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय तेनुघाट गुलाम हैदर एवं अनुमंडलीय न्यायिक दडाधिकारी तेनुघाट संजीत कुमार चंद्रा,
8. चंद्रपुरा में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश सिन्हा एवं मुंसिफ एस एन कुजूर और
9.नावाडीह में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ तेनुघाट विशाल कुमार एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेनुघाट विशाल गौरव उपस्थित थे।
साथ ही सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
340 total views, 1 views today