ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम के मंदिर (Ram Temple) का शिलान्यास करने के बाद चारों ओर लोग उत्साहित नजर आए। लोग सुबह से ही टीवी पर शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखते नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो सदियों का सपना पुरा होता नजर आ रहा है।
तेनुघाट (Tenughat) के मंदिरों में रहिवासी भक्तगण भक्ति रस में डूबे हुए नजर आ रहे थे। मंदिरों से भजन कीर्तन की आवाज आना शुरू हो गया। कोरोना संकट काल में लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर ही भजन-कीर्तन और दिए जलाते नजर आए। मंदिरों के साथ-साथ लोग अपने घरों के दरवाजे पर दीपक जलाएं। चारों ओर दिवाली सा नजारा नजर आ रहा था।
रोशनी में पूरा क्षेत्र नहाया नजर आ रहा था। मंदिरों को भी पूरी तरह सजाया गया था। लोग कोरोना के दु:ख को भुलाकर भगवान श्रीराम के भक्ति में डूबे रहे। तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए महिला, पुरूष, बच्चे सभी नजर आए। मन्दिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि मंदिर में 251 दीप जलाकर भगवान को भक्तों द्वारा मन्दिर के चारों तरफ सजाया गया।
आरती के बाद भगवान को प्रसाद चढ़ाया गया और भक्तों को प्रसाद दिया गया। मन्दिर में रमेंद्र सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, सुजय सिंह, उदय सिंह, सुनील कुमार, प्रताप कुमार, जितेंद्र प्रसाद, मिक्की कुमार, पूनम सिन्हा, कौस्तुभ क्रिष, गोलू कुमार, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, मोंटी, सोंटी, छोटू कुमार, महिमा सिंह, प्रिया कुमारी, डॉली सिन्हा, शिवम कुमार सहित कई भक्तगण मौजूद थे।
393 total views, 1 views today