अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। कोडरमा (Kodarma) सांसद अन्नपूर्णा देवी 5 जून को बगोदर प्रखंड गोपालडीह व माहुरी गांव के मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। बताते चले कि बीते 3 जून को गोपालडीह निवासी बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के निजी सहायक कामेशवर महतो का निधन हो गया था।
साथ ही जरमूने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल के पिता का बिते 31 मई को निधन हो गया था। दोनों गणमान्यों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिये और शोक संवेदना प्रकट किये। सांसद के साथ मुख्य रूप से बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, भाजयूूूूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण पटेेल समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
496 total views, 1 views today