एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो प्रखंड के हद में गोविंदपुर (Gobindpur) एफ पंचायत सचिवालय समीप कचड़ा से बंद पड़े नाले को बेरमो प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोतीलाल महतो द्वारा उक्त नाले साफ करवाया गया। नाले में कचड़ा जाम होने के कारण नाले के ऊपर से गंदा पानी बह कर गोविंदपुर एफ पंचायत सचिवालय के निकट टीसी कॉलोनी के मुख्य सड़क में गंदगी पानी बहने के कारण रहिवासियों में गंभीर बीमारी का खतरा बनता जा रहा था।
इसे गंभीरता से लेते हुए जनप्रिय नेता मोतीलाल महतो ने बीते दिनों नाले को अपने सश्रम व वहां के युवाओं के सहयोग से नाले को तुरंत साफ़ करवाया। इस अवसर पर मोतीलाल महतो ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस COVID 19 से पूरा विश्व परेशान है। साथ ही इस महामारी से तेजी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए हमें अपने घरों के आस पास साफ़ सुथरा रखना चाहिए।
जिससे हम सभी बीमार होने से बचे तथा दूसरे को भी बचाने का कार्य करना चाहिए। महतो ने कहा की कोविड19 की बढ़ती गति को देख हमलोगो को सामाजिक दुरी बनाकर व मास्क लगाकर रहना चाहिए। जिससे हम कोरोना महामारी से बच सके। मौके पर मुख्य रूप से संजय गिरी, दशरथ कुमार, प्रेम कुमार, नागेश्वर महतो, विनोद मुंडा, संजय सिंह, मिथुन गोस्वामी, रवि कुमार महतो, यदु बाउरी, छोटू कुमार आदि उपस्थित थे।
325 total views, 1 views today