प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। भरण पोषण वाद क्रमांक 13/12 के फरार आरोपी फरीद अंसारी (उम्र 42 वर्ष) को कथारा ओपी पुलिस (Kathara OP Police) ने पकड़कर 25 जून को जेल भेज दिया। आरोपी फरीद पर उसकी पत्नी ने प्रताड़ित करने, भरण पोषण नहीं करने का आरोप परिवार न्यायालय में लगाई थी। न्यायालय द्वारा आरोपी को भरण पोषण के लिये एक निश्चित राशि प्रतिमाह पीड़िता को देने का निर्णय सुनाया गया था। 24 फरवरी 2018 को बोकारो एसपी ने आरोपी फरीद को गिरफ्तार करने का आदेश कथारा ओपी को दिया गया था।
आदेश के आलोक में कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो,सहायक अवर निरीक्षक के.एन.पाठक ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 जून की संध्या लगभग छः बजे आरोपी फरीद को उसके झिड़की स्थित चटनियाबागी आवास से धर दबोचा। आरोपी फरीद का भतीजा मो.मेहताब अंसारी के अनुसार आरोपी के तीन पुत्र है तथा सभी अपने दादी के साथ रहता है। उसने बताया कि आरोपी की पहली पत्नी (पीड़िता) अपने मायके में रहती है।उसके साथ उसका कोई बच्चा नहीं रहता है।
514 total views, 1 views today