एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए देश व राज्य सरकार को लगातार मदद पहुंचाने में लगी है सीसीएल का कथारा क्षेत्र। ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके। चाहे वह जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री वितरण करने का हो अथवा सेनिटाइजेशन का कार्य हो। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस (C0r0navirus) जैसी वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर 11 मई को कथारा क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों गोविन्दपुर एवं लाहेरियाटांड पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य सीसीएल कथारा क्षेत्र के द्वारा कराया गया।
उन्होंने बताया कि कथारा क्षेत्र के द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य के लिए टैंकर को अनुबंधित किया गया है और पिछले कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न प्रभावित गांवों में छिड़काव का कार्य निरंतर रूप से चल रहा है। कुमार के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से क्षेत्र के सभी हितधारकों, श्रमिकों, ग्रामीणों एवं विस्थापितों को बचाने के लिए प्रबंधन प्रतिबद्ध है और आगे भी सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा।
331 total views, 1 views today