कथारा प्रबंधन करा रही है कर्मचारियों का कोविड जांच- चंदन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय अस्पताल, कथारा द्वारा वृहत स्तर पर अपने कर्मचारियों के लिए “कोविड जांच शिविर” लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्रीय मुख्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जांच शिविर 31 अगस्त से प्रारंभ हो कर 5 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दिनांक 31.08.2020 को टेस्टिंग ड्राइव निम्न स्थानों पर आयोजित की जा रही है।

  1. जारंगडीह परियोजना
  2. कथारा वाशरी
  3. गोविंदपुर फेज -II कैंटीन
  4. गोविंदपुर भूमिगत खदान

उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह किया कि इस ड्राइव की जानकारी व्यापक स्तर तक साझा करने में सहायता करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारीगण ” कोविड स्वॉब टेस्ट ” करवा सके। यह ड्राइव कोरोना महामारी से लड़ने और रोकथाम में काफी सहयोग प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि कथारा प्रबंधन क्षेत्र के तमाम रहिवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी इस कार्य में अपना सहयोग देकर वैश्विक महामारी COVID – 19 के खिलाफ जंग में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को कथारा क्षेत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड -19 का परीक्षण किया गया। पहले दिन जारंगडीह में 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड सैंपल क्षेत्रीय अस्पताल कथारा के कोरोना योद्धाओं द्वारा लिया गया जिसमें 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like