एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर कथारा ऑफिसर्स क्लब परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीके सिंह ने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूँ जो कर्मवीर भाइयों के बीच उपस्थित हूँ जिनकी बदौलत देश को ऊर्जा मिलती है। 1 मई मजदूर भाइयों के बीच के गहरे रिश्तों को याद करने का दिन है। जीएम सिंह ने कहा कि देश इस वर्ष को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको की महत्ता देश हित के लिये अतुलनीय है।
जिनकी मेहनत से देश में बिजली जलती है, प्लांट चलता है और देश को ऊर्जा मिलता है। लेकिन अफ़सोस की बात है कि क्षेत्र वित्त वर्ष 2016-17 में अपने लक्ष्य से कुछ पीछे रह गया। जबकि कोल इंडिया तथा सीसीएल द्वारा लक्ष्य पूरा कर लिया गया। लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है की चालू वित्त वर्ष 2017-18 में हम लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।
इस मौके पर कथारा वाशरी पीओ आरके मिश्रा, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ बसाक चौधरी, एसओ (पी) ओपी सिंह, मजदूर प्रतिनिधि रामेश्वर कुमार मंडल, पीके जयसवाल, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, रामेश्वर साव आदि ने मजदूर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरआर शॉप के पीओ संजय सिंह, स्वांग के पूर्व पीओ प्रेमलाल केवट, क्षेत्रीय अधिकारी डीसी त्रिपाठी, बीके झा, प्रबंधक आलमगीर, बालगोबिंद नायक, केके झा, गुरु प्रसाद मंडल, चंदन कुमार, रेशमलाल, निवारण केवट, नवी हुसैन, इंदर लाल गोप, हसमत अली सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे। यहां विभिन्न परियोजनाओं के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कामगारों को जीएम, उपस्थित अधिकारीगण तथा मजदूर नेताओ ने सम्मानित किया।
384 total views, 1 views today