एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। इंटक से संबद्ध राकोमसं कथारा (Kathara) क्षेत्र की बैठक गत् 13 जनवरी को कथारा 2 नंबर कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में बेरमो जोन (Bermo Zone) से जुडे ढोरी, बीएंडके व् कथारा के पदाधिकारियों-सदस्यो की बैठक हुई। अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वेदव्यास चौबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार सिंह ने की। यहां राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सीसीएल रिजनल समिति की 23 जनवरी को कथारा आफिसर्स क्लब में आयोजित बैठक की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।
यहां इंटक ददई संगठन में शामिल होने वाले वरुण सिंह का भव्य स्वागत फ़ुल माला पहना और शाल भेंटकर किया गया। यहां रिजनल समिति के अध्यक्ष मो इसराफ़िल उर्फ बबनी ने कहा कि कथारा में कार्यसमिति की बैठक एतिहासिक होगी। उन्होने कहा कि श्रमिक जमात की आशा की किरण एकमात्र राकोमसं संगठन है। केवल बेरमो कोयलांचल (Koylanchal) में नही बल्कि पूरे सीसीएल के सभी क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
श्रमिक नेता वरूण सिंह ने कहा कि राकोमसं न सिर्फ़ एक संगठन है बल्कि श्रमिको का आस, विश्वास और भविष्य भी इसी संगठन से जुडा हुआ है। उन्होने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दूबे का कथारा क्षेत्र में आगमन इतने भव्य हो कि इसकी गुंज अन्य क्षेत्रों में भी सुनाई पड़े। उन्होने कहा कि राकोमसं परिवार के सदस्य जिस प्रकार उनको सम्मान देने का कार्य किए हैं।
वे इस कर्ज को अपने फ़र्ज से पुरा करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कथारा क्षेत्र से आशीष चक्रवति, गणेश गोप, मो फ़ारुक, कन्हैया राम, इम्तियाज अंसारी, विनय राम, नसीम अख्तर, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, रिंटू सिंह, ढोरी क्षेत्र से मंगरा उरांव, अनुराग सिंह, उदेश दुबे, बीएंडके क्षेत्र से एपी सिंह, उदयप्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, देवतानंद दुबे, सुनील सिंह, गजेंद्र शर्मा, अशोक रविदास, मो आशिक, भीमलाल यादव, शंकर पासवान, बसंत ओझा, अंजनी सिंह, नेमचंद मंडल, अशोक ओझा, इस्लाम अंसारी, दयाल यादव, शब्बीर अहमद अंसारी, विश्वनाथ राज आदि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
989 total views, 1 views today