ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो): गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में मकतपुर इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रणय कटरियार द्वारा पुलिस को रात्रि भोजन कराया गया। इस नेक कार्य में कटरियार के परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
आज पूरा विश्व कोरोना (Coronavirus) की मार झेल रहा है। इसमें भारत भी अछूता नहीं है। इसे देखकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे भारत में लोक डाउन की घोषणा की गई है। जिससे पूरे देश में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है। लोग कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। घर के अंदर ही सहमे, डरे हुए नजर आ रहे हैं। मगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हमारी रक्षा का संकल्प लिए अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रही है।
पुलिस अपने घर परिवार को छोड़कर सिर्फ हमारे रक्षा के लिए रात भर जागकर तथा दिन भर पैट्रोलिंग करते नजर आते हैं। उनकी परवाह यह नहीं है की उनके परिवार की हालत क्या है। वे सिर्फ हमारी चिंता में डूबे हुए हैं। इसी को देख कर प्रणय कटरियार और उसके परिवार वालों ने पुलिस को भोजन कराने के लिए मुस्तैद नजर आए। जिसे लेकर प्रणय कटरियार, उनकी पत्नी हेमा कटरियार, उनकी माता चंद्रलेखा कटरियार उनके परिवार के रितेश सिन्हा, रिया सिन्हा, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, मयंक कटरियार, मोलू सिन्हा, प्रियांशु कटरियार, मयूर कटरियार, अक्षिता कटरियार, अंकिता कटरियार, अंश कटरियार, बाहुबली, विजय कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।
327 total views, 1 views today