जांच करने विद्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय तेनुघाट (Kasturba Gandhi Balika High School, Tenughat) में छात्रा के गर्भवती होने के जांच के लिए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 12 जुलाई को तेनुघाट कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलेन टोप्पो की उपस्थिति में विद्यालय के कागजातों को खंगाला गया। जिस से ज्ञात हुआ कि छात्रा जब-जब भी विद्यालय से अपना घर विद्यालय प्रबंध प्रबंधन से अनुमति लेकर गईं तो अपने अभिभावक के साथ गई थी। छुट्टी समाप्ति के बाद वह विद्यालय लौटी है।
किंतु विद्यालय में चिकित्सा व्यवस्था नहीं रहने के कारण छुट्टी से लौटने के बाद छात्रा का चिकित्सीय जांच नहीं हो पाया है। मंत्री दौरे के क्रम में मंत्री महतो ने पत्रकारों को बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। किंतु पीड़िता नाबालिक होने के कारण मामला पुलिस के समक्ष रखा जाएगा। जहां विधि सम्मत कार्रवाई पुलिस करेगी। कुछ लोगों का कहना है कि लड़की उस लड़के के साथ शादी कर चुकी है। इस बात पर मंत्री महतो ने कहा कि नावाडीह थाना अंतर्गत सरूबेडा जाकर वे स्वयं इसकी जांच करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि लड़की अभी वर्तमान समय में लड़के के घर सरूबेडा में रह रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन में जिन लोगों की लापरवाही देखी जाएगी उनके विरुद्ध जांच उपरांत उचित कार्रवाई किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी टोप्पो ने कहा कि विद्यालय में मेडिकल जांच की व्यवस्था जल्द की जाएगी, जिससे छुट्टी के बाद लौटने वाली छात्राओं का विद्यालय वापसी के बाद जांच की जायेगी। शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार छात्राओं के लिए एक कोमन मोबाइल फोन की व्यवस्था विद्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।
जिसका उपयोग छात्राएँ समय समय पर विद्यालय प्रबंधन के अनुमति से अपने अभिवावक से बात करने के लिए किया करेगी। किंतु व्यक्तिगत तौर पर छात्राओं को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिस समय की घटना है उस समय का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, मुखिया रेखा सिन्हा, चांपी मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम, गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी बिपिन कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय कुमार सिंह, नागेश्वर करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।
902 total views, 1 views today