फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बोकारो रांची उच्च पथ से सटे जरीडीह थाना में बतौर थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी महतो ने थाना क्षेत्र में आपराधो पर अंकुश लगाने की बात कही।
थाना परिसर में 7 सितंबर को एक प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी महतो ने कहा कि वे बीते 4 सितंबर को जरीडीह थाना में प्रभारी के रूप में योगदान दिया। इससे पहले वे नावाडीह प्रखंड के हद में नक्सल प्रभावित उपरघाट के पेक नारायणपुर थाना में प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।
आपने थाना क्षेत्र में माफियाओं के खिलाफ गतिविधियों को कम करने के लिए क्या सोचा के संबंध में प्रभारी महतो ने बताया कि वे सच्चाई और इमानदारी से काम करने पर विश्वास रखते है। ऐसे में क्षेत्र से माफिया खुद ब खुद कम हो जाएंगे। उपचुनाव की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि पिछले साल लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में काम कर चुके हैं। जिसके तहत सभी बूथों पर मतदान की संख्या बढ़ाई गयी जिससे कहीं पर भी असामाजिक तत्वों को पनपने का मौका नहीं दिया।
446 total views, 1 views today