एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड19 (COVID-19) महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व अग्रवाल कल्याण महासभा के तत्वाधान में लगातार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जरूरत मंद लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में 31 मई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के चार नंबर टीना धौड़ा कांटा घर के समीप जरूरतमदों के बीच खाद्य समाग्री का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के झारखंड स्टेट सेक्रेटरी सह अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा की सेवा कार्य लगातार जारी है।
साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल को निभाते हुए भोजन -मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा हैं। अग्रवाल के अनुसार इस राष्ट्रीय आपदा में जरूरतमंदों को क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर जो लॉक डाउन के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन,राहत सामग्री व मास्क पहुंचाने का काम किया जा रहा है। आगे भी जो संभव हो सकेगा वे मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन हैं तब जरूरतमंदों को खाद सामग्री और भोजन पहुंचाने का प्रयास करेंगे। मौके पर समाजसेवक धीरज कुमार, अभय कुमार आदि उपस्थित थे।
301 total views, 1 views today