कोरोना से जंग में मजबूती से अपनी भूमिका निभा रहे हैं पत्रकार बन्धु – दिनेश्वर मण्डल
आर.के.गुप्ता/ बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) स्थित विस्थापित समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को उनके अदम्य साहस से प्रभावित होकर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से खान पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनूप अकेला, सचिव अर्चना कुमारी सह सचिव सुषमा कुमारी, आर के गुप्ता, रामचंद्र कुमार अंजाना, सूरज कुमार सिंह, राजेश चौधरी को गमछा, हैंड सेनिटाइजर व मास्क देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विस्थापित नेता दिनेश्वर मंडल ने कहा कि इस करोना काल में सभी लोग जहां घर में सुरक्षित रह कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वही हमारे पत्रकार बंधू घर के बाहर समाचार संकलन कर हमलोगों को ससमय सभी खबरों से अवगत करा रहे हैं। जो अति सराहनीय कार्य है। कोरोना (C0r0navirus) जैसी वैश्विक महामारी से जंग में मजबूती से अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं ये धुरंधर। मौके पर जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
458 total views, 1 views today