एस.पी.सक्सेना /रामगढ़ (झारखंड)। बड़काकाना कम्युनिटी हॉल (घुटवे) (Barkakana Community Hall) में ट्रेड यूनियनों का संयुक्त कंवेंशन का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता कॉमरेड डी.डी.रामाननंदन द्वारा आयोजित बैठक में एंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ रमेन्द्र कुमार, बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष कॉ मिथिलेश सिंह, यूसीडब्लूयू के कॉ लखन लाल महतो, ए जे के एस एस के महासचिव सतीश सिन्हा, आर पी डब्लू यू के महासचिव ओम प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे।
मौके पर सीटू ढोरी क्षेत्र से गोवर्धन रविदास, मनोज पासवान, प्रदीप कुमार विश्वास, कलीमुद्दीन अंसारी, सुरज कुमार, शुभम, कमलेश राम आदि उपस्थित थे।
295 total views, 2 views today