मुश्ताक खान /मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) के विस्फोटक नतीजों ने देश सहित पूरी दुनियां के लोगों को हिलाकर रख दिया है। ख़ौफ के साये में जी रहे लोगों को लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद रहना पड़ता है। इससे खाने पीने के साथ -साथ अन्य कई संकट पैदा होती जा रही है। इसे देखते हुए आई आर एस अधिकारी और झारखंडी एकता संघ के आकाश जैन द्वारा विभिन्न संस्थानों के जरिये जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता इंस्फोर्समेंट डायरेक्टर आकाश जैन झारखंड, हजारीबाग के संपन्न परिवार से हैं। इससे पहले जैन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये कई बार अपना वेतन दे चुके हैं। कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया मे भयंकर तबाही हो रही है। भयंकर वायरस की वजह से हर पल मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
इसके बावजूद धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में फांसे लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। इनमे झारखंडी एकता संघ (जेईएस) द्वारा राज्य सहित देश में जहाँ-तहां फांसे लोगों को राहत पहुचाया जा रहा है। राहत कार्र्यों में जेईएस के अध्यक्ष असलम अंसारी, आकाश जैन, प्रशांत सिन्हा आदि की देख रेख में मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और झारखंड राज्य में विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे जेईएस के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों की सहायता की जा रही है।
बता दें की झारखंड के लोगों द्वारा मुंबई में झारखंडी एकता संघ (Jharkhandi Ekta Sangh) की स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद से जेईएस लगातार लोगों की मदद करती आ रही है। मौजूदा कोविड-19 की भयंकर महामारी के दौरान भी जेईएस (JES) के सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है। प्रशांत सिन्हा ने बताया कोविड-19 (COVID-19) कि वजह से परेशान देश के हर नागरिक की मदद की जाएगी। वहीं आकाश जैन का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें देशवासियों को हर संभव मदद कर रहीं हैं, और आगे भी करती रहेंगी।
उन्होने कहा की हमारे देश के मुखिया नरेंद्र मोदी कोविड -19 की लड़ाई में कूद पड़े हैं, और हम उनके साथ है ऐसे में इस जंग हमारी जीत होगी। जेईएस के अध्यक्ष असलम अंसारी ने सभी देशवासियों से अपील की है की लॉक डाउन के दौरान सरकारी आदेशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के मद्देनजर घर से बिना किसी काम बाहर न निकलें। बता दें कि जेईएस के सहयोग से अब तक करीब 4 हजार लोगों को मदद पहुचाया जा चुका है, और यह प्रयास आगे भी जारी है।
छानबीन से पता चला है की जेईएस के सदस्यों द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में फांसे लोगों के घरों तक खाध सामग्री पहुंचाया है। जेईएस के इन कार्यों में झारखंड के अधिकारियों का सहयोग है। जो इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में तैनात हैं।
1,016 total views, 1 views today