प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आह्वान पर देश हित में जारी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में सा अक्षर पालन किया गया। चौक चौराहा, हाट बाजार,कॉलोनी एवं गलियों तक मे एक भी ब्यक्ति नज़र नही आया। प्रत्येक रविवार को तेनुघाट न्यू मार्केट लगने वाले बाजार को भी बंद रखा गया। आज सुबह सात बजे तेनुघाट ओपी प्रभारी के द्वारा भी गाड़ी में हूटर बजा कर लोगो को सचेत कर दिया की आज जनता कर्फ्यू लगा है अपने- अपने घरों से निकलना मना है।
तेनुघाट सहित घरवाटांड़, चापी, उलगड्डा और आसपास के क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू लगा रहा। लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकले। सुबह से ऐसा माहौल लग रहा था या कर्फ्यू लगा हुआ हो या फिर सूर्य ग्रहण का माहौल लग रहा था। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। जिनको भी खरीदारी करना था वह शनिवार की शाम में बाजार से खरीदारी कर लिया और उसके बाद रात से ही अपने घर में बैठे रहे। वही शाम 5:00 बजे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए गए आह्वान को पूरा किया।
496 total views, 1 views today