फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। तुपकाडीह चौका बाजार व आस पास के इलाके में ऑटो रिक्शा स्टैंड नहीं होने के कारण ऑटो वाले बेहद परेशान हैं। क्योंकि कोई भी ऑटो को दुकानदार अपने दुकान के सामने खड़ा नहीं करने देता। वहीं दूसरी तरफ कम किराये पर चलने वाली ट्रेकर, टाटा मैजिक आदि बड़ी टैक्सियों के चलने से दर्जनों ऑटो चालक भूखमरी के कगार पर हैं।
गौरतलब है कि महंगाई के इस दौर में ऑटो रिक्शा वालों को चौक से स्टेशन खाली ही आना- जाना पड़ता है। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बैंकों का किस्त देना है। बता दें कि यहां जितने भी ऑटो हैं लगभग सभी लोन पर ली गई हैं। ऐसे में बैंक द्वारा ली गई ऑटो रिक्शा किस्त नहीं जमा करने पर ऑटो चालकों को पेनल्टी के तौर पर अधिक रूपये जमा करने पड़ते है।
वहीं तुपकाडीह चौक बाजार के फुटपाथ के दुकानदार तथा स्थाई दुकानदार ऑटो को खड़ी करने के लिए कहीं जगह नहीं देते। ऐसे में ऑटो वाले 11 हजार वोल्ट के बिजली ट्रांसफर्मर के नीचे ऑटो रिक्शा खड़ी करने को मजबूर हैं।
335 total views, 1 views today