एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जैन अस्पताल बोकारो के ट्रस्टी श्रेयांश जैन के द्वारा बीते 23 सितंबर को अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया। उक्त जानकारी अस्पताल के मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा ने दी। वर्मा ने बताया कि इस योजना के बाद लाभार्थी जैन अस्पताल में 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते है।
वर्मा के अनुसार योजना के पहले दिन ही अस्पताल के प्रबंधक डॉ. जयदेव शर्मा ने 25 लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड बांटा व एक लाभार्थी स्थानीय रहिवासी कीर्ति ठाकुर का चयन हर्निया ऑपरेशन के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी अपना इलाज यहां मुफ्त में करा सकते है। इस सुविधा में लाभार्थी पैकेज के तहत अपना निःशुल्क इलाज करा सकते है। प्रबंधन ने बताया कि इस योजना से गरीब परिवार को काफी राहत मिलेगी।
395 total views, 1 views today