प्रहरी संवाददाता/बेरमो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सृजित जैन धर्म गुरु जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय (Jagjivanjee Maharaj Chakchu Chikitsalaya, Petarbar) में प्रत्येक माह बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों का मुफ्त इलाज के लिए बेरमो कोयलांचल के मरीज भी शामिल होते हैं। बीते सप्ताह (23 नवंबर) को झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 45 नेत्र रोगियों का सफल आपरेशन व् मुफ्त उपचार किया गया।
इन्ही मरिजों में कथारा (Kathara) क्षेत्र के जारंगडीह निवासी सुमित्रा देवी, कुन्ती देवी, जारंगडीह कोलियरी की जानकी देवी आदि ने इस चक्षु चिकित्सालय में इलाज कराया। उपस्थित मरीजों ने बताया कि अस्पताल की सभी व्यवस्था अच्छे है। डाक्टर प्रीतीश प्रणव सहित अस्पताल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, कर्मचारी सुधीर चौहान, रिंकू, भुनेश्वर, बंटी एवं ट्रस्टी शांति लाल जैन, हरीष दोषी उर्फ राजू भाई, कैशियर कौशल किशोर आदि ने रोगियों के रहने, खाने दवा आदि का ध्यान रखते हैं।
इस संबंध में चित्सालय के हरीष दोषी उर्फ राजू भाई ने बताया कि गत् 23 नवंबर को दर्शना श्री महासती एवं स्वाती बाई महासती के मंगलाचरण के बाद कैंप का उद्घाटन किया गया। उनके मार्गदर्शन में 25 नवंबर को जरूरतमंद 42 रोगियों का मुफ्त आपरेशन, कंबल वितरण तथा एक माह का मुफ्त दवा देकर 26 नवंबर को मरीजों को विदा किया गया। राजू भाई ने बताया कि इस चक्षु चिकित्सालय में प्रत्येक सप्ताह शिविर के माध्यम से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है।
335 total views, 1 views today