एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। लॉक डाउन चार में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भूख से बचाने के लिए 21 मई को पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज ट्रस्ट (Pujya Tapasvi Jagjivan Ji Maharaj Trust) के बेरमो अध्यक्ष हरीश दोशी उर्फ राजू भाई के सौजन्य से ढोरी बस्ती सौतारडीह में खाद्यान्न कीट का वितरण किया गया। इसके अलावा दर्जनों बच्चों के बीच बिस्कुट,कुरकुरे आदि का वितरण किया गया। यहां राजू भाई द्वारा फुसरो के पूर्व नगर पार्षद विलासी देवी की मांग पर खाद्यान्न कीट का वितरण किया गया। खाद्यान्न कीट का वितरण ट्रस्ट के बेरमो अध्यक्ष राजू दोषी और पूर्व वार्ड पार्षद विलासी देवी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया। खाद्यान्न पाकर लोगों ने ट्रस्ट के राजू दोषी के प्रति आभार प्रकट किया।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के बेरमो अध्यक्ष हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा देश में लागू लॉक डाउन प्रारंभ होने के साथ बीते 25 मार्च से अबतक प्रतिदिन 300 गरीबों को भोजन कराने के साथ साथ जरूरत मंदो को सुखा खाद्य सामग्री मुहैया करा रही है। ताकि कोरोना काल में कोई भी भूखा न रह सके। राजू भाई ने बताया कि इस पुनीत कार्य में पूज्य जगजीवन जी महाराज सेवा ट्रस्ट के अलावा राँची निवासी आरके समीर, दिल्ली निवासी सतीश कुमार, कोलकात्ता के जय फाउंडेशन, महेश वोरा, राजेश टोलिया, ओम अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल (बिकेबी कंपनी), परेश दोशी, मयंक दोशी, दर्शन दोशी, गगन दोशी आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
510 total views, 1 views today