प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। जनहित व् वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव को लेकर जगत प्रहरी संवाददाता फिरोज आलम ने 4 सितंबर को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जैनामोड़ (Jainamod) व् तुपकाडीह (Tupkadih) के ग्रामीण इलाकों में मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण रहिवासी युवकों ने संवाददाता आलम के प्रयासों की प्रशंसा किया।
फिरोज आलम ने दर्जनों रहिवासियों के बीच मास्क का वितरण करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। जगत प्रहरी लोगों में जागरूकता और समाज से सीधा जोड़ने का काम करती है। आम नागरिकों के सहयोग से इसकी स्थापना 2000 में महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के हद में कुर्ला से लगातार किया जा रहा है। तब से यह अखबार लगातार लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है।
448 total views, 1 views today