एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा (IPS, Anil Palta) को राज्य का एडीजी सीआईडी बनाया गया है। वहीं आरके मल्लिक को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने झारखंड के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पेशल ब्रांच के एडीजी अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिर्देशक संचार एवं तकनीकी सेवाएं झारखंड के पद पर पदस्थापित किया है। वहीं जेपीएसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल पाल्टा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी सीआइडी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
पाल्टा अपने कार्यो के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण के प्रभार में भी रहेंगे। पुलिस आधुनिकीकरण के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है।
1,791 total views, 1 views today