बोकारो थर्मल थाना पहुंचे बेरमो एएसपी, पीड़िता से की पूछताछ
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में एक निजी विद्यालय की महिला कर्मी द्वारा सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के एक क्षेत्रीय अधिकारी पर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों के मामले की जांच करने बेरमो एएसपी अंजनी अंजन 21 मई को बोकारो थर्मल थाना पहुंचे। एएसपी मामले की जांच करने के साथ पीड़िता को थाना बुलाकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत पीड़िता का बयान लिया।
पीड़िता ने सीसीएल अनुदानीत विद्यालय में नौकरी स्थायी कराने के नाम पर यौन शोषण का आरोप सीसीएल अधिकारी कथारा क्षेत्र के वर्तमान क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी ओपी सिंह पर लगाते हुए मामला थाना में दर्ज करवाई थी। पूर्व में आरोपी सिंह सीसीएल के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सीसीएल अधिकारी सिंह ने अप्रैल 2018 से ही सीसीएल के कथारा स्थित अतिथि गृह में बुलाकर लगातार उसके साथ यौन शोषण करता रहा था।
बेरमो एएसपी ने महिला से पूछताछ एवं बयान बन्द कमरे में लिया। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आरोपी अधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये धमकी से संबंधित साक्ष्य पुलिस को सौंपी है। इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित पीड़िता का वकील भी उपस्थित थे। इस बावत पूछे जाने पर एएसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यौन शोषण मामले की जांच की जा रही है। जांच की कार्यवाई पूरा होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। कुल मिलाकर इस मामले को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अटकलो का बाजार गर्म है। हर कोई यह जानने को उत्सुक हैं कि वास्तव में इस मामले में सच्चाई क्या है। मामले में देर से हीं सही पुलिसिया जांच में तेजी तमाम कयासों पर तात्कालीन विराम लगा दिया है। अन्यथा क्षेत्र में चर्चा आम होने लगा था कि पहुंच और अर्थ के बल पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की व्यवस्था कर ली गयी है।
786 total views, 1 views today